ये जॉब्स भी बन सकती है बेहतर करियर विकल्प

लगभग सभी राज्यों ने अपने बोर्ड कक्षाओं के परीक्षाओं की घोषणा कर दी है । अब स्टूडेंट्स अपने करियर में आगे की तैयारियों को लेकर व्यस्त है। वैसे तो आजकर विद्यार्थी पहले से ही मन बना लेते है कि उन्हें किस फील्ड में करियर बनना है। वहीं बहुत सारे स्टूडेंट्स एेसे भी होगें जो लीक से हट कर कुछ करना चाहते है। अगर आप भी करियर में कुछ अलग करना चाहते तो आइए जानते है कुछ एेसे करियर विकल्पों के बारे में जो रेगुलर जॉब से हट कर है।

डांस थेरेपिस्ट
अगर म्यूजिक सुनते ही आपके पैर थिरकने लगते हैं। डांसिंग आपना प्यार है, पैशन है तो इसे केवल अपने शौक तक ही सीमित न रखिए और इसमें करियर बना सकते हैं। इसमें भी अगर आप डांस थेरेपिस्ट बनेंगे तो आपकी काफी डिमांड होगी। डांस थेरेपी यानी मूवमेंट्स के जरिए आप लोगों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।

पर्सनल शॉपर
जी हां  शॉपिंग भी एक कमाई का जरिया हो सकता है, यकीन नहीं होता लेकिन कोई आपको शॉपिंग करने के लिए सैलरी दे तो कैसा रहेगा। पर्सनल शॉपर्स एक ही में स्टाइलिस्ट और शॉपर की तरह होते हैं। ये किसी मौके या फिर कम्प्लीट मेकओवर के लिए क्लाइंट को आउटफिट्स चुनने में मदद करते हैं। इसके लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स मदद कर सकता है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर 
बहुत सारे लोगों को एडवेंचर का काफी शौकर होता है। एेसे में आप इसमें अपना करियर बना सकते है। एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर कई एक्टिविटीज करवाते हैं जैसे स्कायडाइविंग, बंजी जम्पिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइबिंग आदि शामिल है। हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जलिंग और नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तराखंड जैसे कुछ इंस्टीट्यूट है जो एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है।

टॉय डिजाइनर
छोटे बच्चों को टॉयज का बहुत शौक होता है। यह एक एेसा करियर विकल्प है तो जिसमें कभी भी कोई जॉब जाने का खतरा नहीं होता क्योंकि बच्चों के हमेशा नए डिजाइन के टॉय अच्छे लगते है।  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद और इंस्टीट्यूट ऑफ टॉय मैकिंग टेक्नोलॉजी, कोलकाता ऐसे कॉलेज हैं जहां आप कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फुल-टाइम नेटफ्लिक्स व्यूअर
नेटफ्लिक्स लोगों को टीवी शोज और मूवीज देखने के लिए हायर करता है ताकि वे उनके लिए उचित टैग्स उपलब्ध करा सके। उन्हें टैगर्स या एडिटोरियल एनालिस्ट के रूप में भी पहचाना जाता है। उनकी जिम्मेदारियों में मूवी और टीवी कंटेंट को देखना, रिसर्च करना, रेटिंग, टैगिंग और एनालिसिस लिखना शामिल है।
ये जॉब्स भी बन सकती है बेहतर करियर विकल्प ये जॉब्स भी बन सकती है बेहतर करियर विकल्प Reviewed by saurabh swikrit on 3:54 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.