खुद का विकास करें ,देश का विकास अपने आप हो जायेगा
हम भले ही स्वतंत्रता दिवस की 66वीं वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन कितने स्वतंत्र है यह सोचने की विषय है। देशभक्तों की कुर्बानी की चर्चा करते हैं उनकी जयजयकार करतें है लेकिन यह सिर्फ भाषण तक ही सीमित है। हमें अभी आजाद होने में समय लगेगा।
अब तो भाषण देने और शुभकामना देने में भी गलतियां होने लगी है। यू.पी. में नेता स्वतंत्रता दिवस की नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस की शुभकामना की पोस्टर और हॉडिंग लगवा दिये हैं अब यह सोच सकते है कि राज्य और देश को चलाने वाले का यह हाल है तो ये लोग देश का क्या हाल करेंगे। कहते हैं देश का विकास करेंगें, पहले इन्हें अपने दिमाग और कॉमन सेंस का विकास करना चाहिये, तब फिर देश का सोचना चाहिये।
अब तो भाषण देने और शुभकामना देने में भी गलतियां होने लगी है। यू.पी. में नेता स्वतंत्रता दिवस की नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस की शुभकामना की पोस्टर और हॉडिंग लगवा दिये हैं अब यह सोच सकते है कि राज्य और देश को चलाने वाले का यह हाल है तो ये लोग देश का क्या हाल करेंगे। कहते हैं देश का विकास करेंगें, पहले इन्हें अपने दिमाग और कॉमन सेंस का विकास करना चाहिये, तब फिर देश का सोचना चाहिये।
खुद का विकास करें ,देश का विकास अपने आप हो जायेगा
Reviewed by saurabh swikrit
on
9:48 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: