रोहित सेट्ठी की चेन्नई ऐक्सप्रेस

काफी दिनों के बाद आज जब मैं फुर्सत में आया तो रोहित सेट्ठी की शाहरुख खान और दीपिका पादुकोन की अभिनय वाली  चेन्नई ऐक्सप्रेस देख रहा था। पता ही नहीं चल पा रहा था कि रोहित तमिल फिल्म में हिंदी या हिंदी फिल्म में तमिल बोलवाना चाह रहे हैं। फिल्म में कुछ नयापन नही  दिखायी  दिया । वही पुराना घिसा पिटा संगीत और एक्शन। कॉरियोग्राफी भी कोई खास नहीं थी । हिरोइन की इंट्री भी पुरानी स्टाइल में जो सन ऑफ सरदार में दिखाया था। ऐसा लग रहा था मानो मैं इतने दिन से बेकार ही बेकरार हो रहा था, इस फिल्म को लेकर। रोहित टीम से जिस तरह की फिल्म की उम्मीद होती है यह वैसी नहीं लगी। 
रोहित सेट्ठी की चेन्नई ऐक्सप्रेस रोहित सेट्ठी की चेन्नई ऐक्सप्रेस Reviewed by saurabh swikrit on 9:01 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.