सीसीएल में अवैध बहाली के मामले में फंसेंगे कई बड़े अधिकारी
रांची । सीसीएल के विभिन्न प्रोजेक्टों में सैंकड़ों बहालियां अवैध तरीके से हुई हैं। इसकी कई शिकायतें सीबीआइ को मिली है। श्रमिक संघों से जुड़े नेताओं ने भी इस ओर कोयला मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट कराया था। सीबीआइ मामले दर मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के क्रम में सीसीएल के विभिन्न प्रोजेक्टों में पदस्थापित महाप्रबंधन स्तर कई बड़े अधिकारियों और झारखंड के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कुछ अफसरों की संलिप्पता सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल के कई प्रोजेक्टों में कई ऐसे लोगों को नौकरी दी गयी है, जो इसके लिए योग्य नहीं थे। फरजी दस्तावेज और अफसरों की सांठगांठ कर सैंकड़ों लोग आज की तारीख में सीसीएल में विभिन्न पदों पर नौकरी कर रहे हैं। सीबीआइ के एक अधिकारी के मुताबिक सीसीएल में यह गोरखधंधा कुछ सालों से चल रहा था। इसकी बार-बार शिकायतें ब्यूरो को मिल रही थी। तीन मामलों में सीबीआइ ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। वहीं, अन्य मामलों को लेकर प्रीलिमिनरी इनक्वॉयरी यानी पीई दर्ज की गयी है। सूत्रों का कहना है कि अनुसंधान के क्रम में सीबीआइ को इस गोरखधंधे में अफसरों के संलिप्त होने के साक्ष्य हासिल हुए हैं। अब इस मामले में इन अधिकारियों से पूछताछ जल्द ही होने वाली है। सीबीआइ की ओर से समन भेजने की तैयारी चल रही है।
किस तरह से नौकरी का हुआ फर्जीवाड़ा
सीसीएल के रिहैबिलिटेशन पॉलिसी में यह प्रावधान है कि जिन रैयतों की जमीन किसी प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की जाती है, तो उस रैयत के परिवार को नौकरी दी जाती है। यदि नौकरी के लिए निर्धारित जमीन कम है, तो वे अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जमीन सीसीएल को दे सकते हैं। मगर, नौकरी उसी को दी जाती है, जो व्यक्ति पूरे समूह द्वारा इसके लिए नामित किया जाता है। इसी में सर्वाधिक खेल किया गया है। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर गलत वंशावली तैयार कर वैसे लोगों को सीसीएल में नौकरी मिल गयी, जो इसके हकदार नहीं थे। सैंकड़ों मामले ऐसे हैं, जिसमें जिनकी जमीन सीसीएल की ओर से अधिग्रहित की गयी, बावजूद उन परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी नहीं मिली। अब इस मामले का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। सीबीआइ ने पिछले दिनों भूरकंुडा तथा आसपास के इलाके में रहने वाले कई लोगों के ठिकानों पर इसी मामले को लेकर रेड मारा था। सीबीआइ की कार्रवाई से सीसीएल के प्रोजेक्टों में काम करने वाले कई अफसरों तथा कर्मचारियों में बेचैनी छायी हुई है।
सीसीएल में अवैध बहाली के मामले में फंसेंगे कई बड़े अधिकारी
Reviewed by saurabh swikrit
on
7:13 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: