पहली बार में क्रैक कर सकते बैंक पीओ
विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की वेकेंसीज का इंतजार बड़ी संख्या में युवाओं को रहता है। आईबीपीएस, एसबीआई तथा निजी बैंक हर साल इस पद के लिए नियुक्तियां करते हैं। इस पद पर नियुक्ति पाने के इच्छुक युवा साल भर इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए अब इस परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है: प्रिलिम्स और मेन्स। इसके बाद इंटरव्यू होता है। जाहिर है, पीओ पोस्ट के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक हो गयी है और इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्रैक करना आसान कतई नहीं है। कई युवा तीन-चार साल तक इसके लिए प्रयास करते रहते हैं। हां, कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन कर पहले ही प्रयास में बाजी मारने की संभावना बढ़ जाती है।
कमजोरी ढूंढें और दूर करें
सबसे पहले तो यह जरूरी है कि आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें। इसे समझने पर आपको परीक्षा के बारे में अंदाज लग जायेगा। अब इसके परिप्रेक्ष्य में अपनी ताकत व कमजोरी को तलाशें। जिस भी सेक्शन में आप स्वयं को कमजोर पायें, उसकी तैयारी पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन स्रोतों, जैसे किसी एजुकेशन पोर्टल, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि की मदद भी ले सकते हैं। अच्छा होगा कि किसी विशेषज्ञ से इसके बारे में टिप्स लें। अपनी कमजोरी से मुंह मोड़ने के बजाय उससे सीधी टक्कर लेकर ही आप उसे दूर कर सकते हैं।
व्यवस्थित टाइम टेबल बनायें
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पीओ एग्जाम की तैयारी करते समय स्टूडेंट हैं या कहीं जॉब कर रहे हैं। तैयारी के पहले ही दिन से अपनी प्रतिबद्धता और फोकस के दम पर आप इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भरते ही आपको इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए व्यवस्थित टाइम टेबल बना लें। टाइम टेबल में प्रिलिम्स और मेन्स के सभी विषयों को पर्याप्त समय दें। जिन विषयों या टॉपिक्स में आप कमजोर हैं, उनके लिए ज्यादा समय दें और जल्द- से-जल्द अपनी कमजोरी दूर कर लें। जो भी पढ़ा, उसका नियमित रूप से अभ्यास जरूर करें, ताकि आप उसे भूल न जायें। रिविजन के लिए भी एक टाइम टेबल अलग से बनायें। समय-समय पर मॉक टेस्ट भी देते रहें।
सर्वश्रेष्ठ हो स्टडी मटेरियल
परीक्षा की तैयारी करते हुए समय बर्बाद करना बिल्कुल संभव नहीं है। इसलिए, पढ़ाई के स्रोत का चयन सावधानी पूर्वक करें। आखिर आपका स्टडी मटेरियल ही बहुत हद तक यह तय करता है कि आप परीक्षा में सफल होते हैं या नहीं। अगर आप बैंकिंग परीक्षाओं के लिए नये हैं, तो आप कोई कोचिंग संस्थान ज्वाॉइन करके अच्छे स्टडी मटेरियल के बारे में जान सकते हैं। तैयारी के लिए खुद को किताबों तक सीमित न रखें, बल्कि इंटरनेट के महासागर का भी सहारा लें।
जो आसान, वह पहले
रिटन एग्जाम की तैयारी के दौरान एक्यूरेसी के साथ स्पीड पर भी ध्यान दें। पेपर का आसान सेग्मेंट पहले हल करें। इसी प्रकार हर सेग्मेंट में भी आसान प्रश्न पहले हल करें। यदि किसी भी प्रश्न पर आप अटक जायें, तो उस पर समय गंवाने के बजाय आगे बढ़ जायें। बाद में समय बचने पर ऐसे प्रश्नों पर लौटें।
इंटरव्यू में चाहिए आत्मविश्वास
पर्सनल इंटरव्यू बैंक पीओ की चयन प्रक्रिया का आखिरी दौर है। इंटरव्यू बोर्ड के साथ वन-टू-वन इंटरैक्शन के दौरान कई उम्मीदवार असहज महसूस करते हैं। उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे अत्यधिक प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए ही यहां तक पहुंचे हैं, ऐसे में अब आत्मविश्वास खोने का कोई औचित्य हीं नहीं है। हर प्रश्न का सामना करने को लेकर सकारात्मक रहें। अपना हर उत्तर पूरी ईमानदारी और सटीकता से दें।
पहली बार में क्रैक कर सकते बैंक पीओ
Reviewed by saurabh swikrit
on
7:26 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: