आखिर क्यों मारा गया सफायर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र विनय...


 रांची के हरदाग स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय कुमार महतो की स्कूल कैंपस में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन, पति आरिफ अंसारी,  बेटी हब्जा और बेटे हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाजिया इसी स्कूल में जूनियर सेक्शन में हिंदी की टीचर है और रीवा की रहनेवाली है। उसका बेटा इसी स्कूल में 11वीं में पढ़ता है। वहीं आरिफ पास ही के एक अन्य प्रतिष्ठित स्कूल में गणित का टीचर है।

पुलिस के सामने नाजिया ने हत्याकांड के बारे में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार विनय और छठी क्लास में पढ़नेवाली हिब्जा के बीच दोस्ती थी। हमजा और उसकी मां को यह पसंद नहीं था। उन्होंने कई बार विनय को समझाया था कि वह हिब्जा से दूर रहे। लेकिन दोनों की दोस्ती कायम रही। कुछ दिन पहले दोनों ने स्कूल के एक कार्यक्रम में साथ में हिस्सा लिया था। इससे हमजा बेहद गुस्से में था।

घटना के दिन चार फरवरी को हमजा ने विनय को अपने घर पर चिकेन चिली खाने के लिए बुलाया। विनय वहां जाना नहीं चाहता था, लेकिन हमजा उसे बार-बार फोन कर रहा था। आखिर रात को विनय अपने हास्टल से निकल कर शिक्षिका के कमरे तक पहुंच गया। किचेन में हमजा  उसे समझाने लगा, जबकि शिक्षिका और उसकी बेटी बगल के कमरे में सोई हुई थी। हमजा और विनय के बीच बकझक होने लगी। तब हमजा ने विनय का सिर दीवार पर पटक दिया। इससे उसका माथा फट गया और खून निकलने लगा। आवाज सुन कर शिक्षका और उसकी बेटी किचेन में आई। तीनों ने विनय को हिला-डुला कर देखा। तब तक विनय मर चुका था। तब तीनों ने मिल कर विनय को बाहर निकाला और पहले तल्ले से नीचे फेंक दिया। इसके बाद तीनों ने कमरे और बरामदे में लगे खून के धब्बों को साफ किया और दरवाजा बंद कर सो गए।

बाल संरक्षण आयोग की टीम पहुंची
 बाल  संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को स्कूल का दौरा किया। टीम  में आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो और अधिवक्ता यशवंत जैन शामिल थे। टीम  ने स्कूल के प्राचार्य से बात की। पूछा गया कि किसके आदेश पर स्कूल को बंद  कर 448 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि बाद में  पत्रकारों से बात करते हुए दोनों ने बताया कि पुलिस जांच खत्म होने के बाद  ही स्कूल खोला जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि जांच जल्द पूरी कर आरोपी  को पकड़ा जाये़ पर जल्द जांच के नाम पर इसकी दिशा न भटके और कोई निर्दोष  जेल न जाये़।

प्राचार्य ने की अभिभावकों के साथ बैठक
 मंगलवार को स्कूल  के प्राचार्य ने अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि  घटना से डर का माहौल बना हुआ है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।  अभिभावकों को बताया जा रहा है कि भविष्य में सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम  किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन पुलिस को हर तरह सहयोग कर  रहा है़ हालात सामान्य होने पर स्कूल खोला जायेगा। हालांकि कुछ अभिभावकों  ने यह तक कहा कि बच्चे को घर पर रख कर ही पढ़ायेंगे। सिर्फ परीक्षा दिलवाने  यहां लायेंगे।

कॉरिडोर की दीवारों से भी धब्बों का सैंपल लिया
एफएसएल  की टीम ने पहले तल्ले पर स्थित छह में से एक फ्लैट के दरवाजे पर कथित रूप  से लगे खून का सैंपल लिया़  कॉरिडोर की दीवारों पर लगे कुछ धब्बों का भी  सैंपल उठाया़  टीम का नेतृत्व एचके सिंह कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस के  अधिकारी विनय को पहले तल्ले से फेंके जाने के तरीके पर विचार-विमर्श करते  देखे गये।

शिक्षकों व उनके परिजनों से पूछताछ
 पुलिस की टीम  ने हॉस्टल में रह रहे शिक्षकों और उनके परिजनों से भी लंबी पूछताछ की़  पुलिस को पहले तल्ले पर रहनेवाले तीन लोगों पर भी संदेह है़।   इनमें एक महिला  टीचर (उम्र करीब 63 साल) हैं, जिनके घर में सोमवार को खोजी कुत्ता घुसा था़ ।  एक अन्य महिला टीचर को भी पुलिस ने संदेह के घेरे में रखा है, क्योंकि  उनके फ्लैट के दरवाजे पर कथित रूप से खून के धब्बे पाये गये थे़ अब यह जांच  में ही स्पष्ट होगा कि दरवाजे पर खून लगा था या कुछ और  एक अन्य शिक्षक भी  संदेह के घेरे में हैं. बताया जाता है कि इनके घर से विनय महतो का संबंध  था़।
आखिर क्यों मारा गया सफायर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र विनय... आखिर क्यों मारा गया सफायर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र विनय... Reviewed by saurabh swikrit on 5:01 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.